केवल मुझे ही नहीं, सभी को महसूस हो रही चुनाव के वक्त बाबूजी की कमी: आशुतोष टंडन - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
यूपी के नगर विकास मंत्री और लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशुतोष टंडन गोपाल ने गुरुवार को कहा कि उनके पिता मध्य प्रदेश और बिहार के पूर्व राज्यपाल उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता रहे लालजी टंडन की कमी न केवल वो बल्कि सभी लोग महसूस करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अपने किए गए कामों के बल पर एक और जोरदार जीत दर्ज करने जा रही है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में आशुतोष टंडन ने कहा कि उनके बाबूजी यानी कि लालजी टंडन जब तक जीवित रहे उत्तर प्रदेश में होने वाले हर चुनाव में उनका विशेष योगदान होता था.