शिव भक्ति में सराबोर UP पुलिस के दारोगा ने लगाए 'बम-बम भोले के नारे' - कानपुर हिंदी न्यूज
14 जुलाई से सावन माह की शुरूआत हो गई है. हिंदू धर्म ने सावन माह का खास महत्व होता है. सावन माह की शुरूआत होते ही चारो तरफ शिव भक्त अपने आराध्य का गुणगान करने लगते हैं. शिव भक्तों का अपने आराध्य के लिए जयजयकार करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूपी पुलिस का एक दारोगा भी बड़े ही उत्साह में साथ शिव भक्तों के साथ बम-बम भोले के नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो सावन के पहले सोमवार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो कानपुर के आनंदेश्वर धाम का बताया जा रहा है, देखें वीडियो...