कानपुर में स्कूटी से निरीक्षण पर निकले राज्यमंत्री, महिलाओं ने गुलाब भेंट किए - अपोलो इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कानपुर के गोविंदनगर विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ स्कूटी पर सवार होकर इलाके का निरीक्षण किया. वार्ड-9 रविदासपुरम की गली-गली में घूमकर लोगों से बात की और जल निकासी, स्वच्छता समेत अन्य समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए. वहीं, महिलाओं ने राज्यमंत्री को गुलाब के फूल देकर स्वागत किया. राज्यमंत्री ने सरसौल स्थित अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मेधावियों को टैबलेट बांटे. असीम अरुण बर्रा के दामोदर नगर स्थित वृद्धाश्रम भी पहुंचे और वहां व्यवस्थाएं देखीं. वह 2 दिन पहले रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले मैकूलाल के घर पहुंचे. मृतक के दो छोटे बच्चों की परवरिश के लिए योजना से लाभान्वित कराने का आश्वासन दिया. राज्यमंत्री ने कहा कि आप लोग अपने को अकेला महसूस ना करें हमसब लोग आपके परिवार ही हैं.
Last Updated : May 13, 2022, 8:27 AM IST