UP Election 2022: भाजपा प्रत्याशी बोले-इस बार बाराबंकी सदर सीट का टूटेगा रिकार्ड - up chunav 2022
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले की सदर विधानसभा खासी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस शहरी सीट पर कब्जा करने के लिए हर दल की निगाहें लगी रहती हैं. वर्ष 2012 में अस्तित्व में आई बाराबंकी-268 विधानसभा पहले नवाबगंज विधानसभा के नाम से जानी जाती थी. जिले की 6 विधानसभा सीटों में से ये अकेली ऐसी विधानसभा सीट है जिस पर आज तक कमल नहीं खिल पाया है. इसलिए भाजपा इस सीट को प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है. भाजपा ने इस बार दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके नए चेहरे अरविंद मौर्या पर दांव लगाया है. ईटीवी भारत ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद मौर्या से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश-