दंगों और हिंसा के लिए विपक्ष जिम्मेदार- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
हमीरपुर: यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को गरीब कल्याण सम्मेलन में कहा कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने विपक्ष के सर अशांति फैलवाने का ठीकरा फोड़ा. राहुल गांधी को लेकर कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. देश को धोखा देने वाले कभी बच नहीं सकते. नगरपालिका हमीरपुर के अंबेडकर पार्क में गरीब कल्याण जनसभा में मंत्री अनिल राजभर और राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने गांवों, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं तथा समाज के सभी वर्गाें के जीवन स्तर को उठाने के लिये विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया है. गरीबों को निःशुल्क आवास, शुद्ध पेयजल, सामुदायिक शौचालय, जनधन खाते तथा किसान सम्मान निधि पेंशन उनके निजी खाते में शत् प्रतिशत धनराशि प्राप्त हो रही है. इससे आमजन के जीवन में खुशहाली आई है तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन का उत्थान हुआ है.