UP Assembly Election 2022: सपा के पूर्व विधायक का दावा- बनी सरकार तो देंगे रोजगार - former sp mla uday raj yadav
ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम नेताजी के बोल बचन में उन्नाव की पुरवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी से चार बार विधायक रहे उदय राज यादव ने आने वाले चुनाव को लेकर खुलकर बातचीत की. वहीं उन्होंने बीते 5 वर्ष के कार्यकाल में वर्तमान विधायक और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने महंगाई जैसे मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा. साथ ही पुरवा विधानसभा में विकास को लेकर वर्तमान विधायक पर कई सवाल खड़े किए. आपको बता दें उदय राज यादव समाजवादी पार्टी से लगातार चार बार विधायक रहे हैं, वही पिछली पंचवर्षीय में वह बहुजन समाजवादी पार्टी से चुनाव हार गए और पुरवा विधानसभा में बहुजन समाजवादी पार्टी से अनिल सिंह विधायक चुने गए. इस बार फिर उदय राज यादव जनता के बीच में जाकर अपने लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं. उदय राज यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पुरवा विधानसभा में उन्होंने बीती चार पंचवर्षीय में जमकर विकास कराया लेकिन बीते 5 साल में वर्तमान विधायक ने पुरवा की जनता को ठगने का काम किया, कोई विकास नहीं कराया. उनको तो पुरवा विधानसभा के सभी गांव तक नहीं पता.