LDA और नगर निगम के बीच पिस रहे 88 गांव, आंदोलन की तैयारी - 88 villages of Lucknow stuck
एलडीए और नगर निगम के बीच लखनऊ के 88 गांव फंस गए हैं. ये गांव अब एलडीए से नगर निगम में आ चुके हैं. जहां एलडीए ने विकास बन्द कर दिया है और नगर निगम ने शुरू नहीं किया है. ऐसे में बदहाली को लेकर लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने आंदोलन छेड़ने का फैसला किया है. ईटीवी भारत की चौपाल में गांव के लोगों ने अपनी परेशानियों से अवगत करवाया. यहां मखदूमपुर गांव के प्रधान देवेश यादव और लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि यहां पंचायती राज विभाग, नगर निगम और एलडीए के बीच 88 गांव में रहने वाले लाखों ग्रामीण बसे हुए हैं.