UP Election 2022: जानिए आजम खान का किला कैसे ढहाएंगे कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान
रामपुरः कांग्रेस ने इस बार सपा के कद्दावर नेता आजम खान के गढ़ शहर विधानसभा से पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को टिकट दिया है. चुनावी रणनीतियों को लेकर पूर्व मंत्री नवेद मियां ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए कहा कि जनता का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले आजम खान को वोट देना जनता की मजबूरी थी. नावेद मियां ने कहा कि उनके सबसे अहम तीन मुद्दे हैं जिन को सबसे पहले उसका हल करेंगे. वीडियो में देखें कांग्रेस प्रत्याशी ने और क्या कहा?