यूपी विधानसभा चुनाव: आमरोहा से चुनावी चौपाल, जानिए यहां के व्यापारियों के मन का हाल
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के चंद महीने बचे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत अमरोहा जनपद में जगह-जगह जाकर जनता के साथ चुनावी चौपाल कर उनकी राय जान रहा है. इसी क्रम में आज ईटीवी भारत की टीम ने अमरोहा जनपद के उद्योग नगरी गजरौला के व्यापारियों के साथ चुनावी चौपाल की और 2017 से लेकर अब तक की सरकार के कामकाज को व्यापारी किस नजर से देखते हैं इसको जानने की कोशिश की, साथ ही 2022 में उनका क्या मूड होगा, इस बात को लेकर उनसे चर्चा की. तो आइए जानते हैं आगामी चुनाव को लेकर इन व्यापारियों के मन में क्या है.