लखनऊ उत्तरी विधानसभा: वोट मांगने सब आते हैं, समस्या देखने कोई नहीं आता - यूपी विधानसभा चुनाव
यूपी की सड़कों की खराब हालत और गड्ढों को देखते हुए योगी सरकार ने 15 सितंबर से गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान चलाने का निर्देश दिया था. सरकार द्वारा यह अभियान 2 महीने तक चलाया जाना था, जिसमें गड्ढों को भरने का काम होना था. लेकिन 15 सितंबर को करीब 1 महीना होने वाला है लेकिन, सड़कों पर गड्ढे भरने का काम दिखाई नहीं दे रहा है. लखनऊ की उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को गड्ढों से राहत नहीं मिली है. यहां की जनता कहना है कि कई बार इन समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षद विधायक से शिकायत की जा चुकी है लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.