केशव मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल के चुनाव लड़ने पर क्या बोले जीजा आशीष पटेल - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को 3 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें अपना दल (का) अध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी और बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू सीट से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी से बगावत कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट बदलकर कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस पर अनुप्रिया पटेल के पति और एमएलसी आशीष पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पल्लवी पटेल सोनेलाल की विचारधारा को भूल चुकी है, इसलिए सपा के सिंबल से चुनाव लड़ रही है.