राजधानी के अधिवक्ता भाजपा से नाखुश : किसी को 'भैया' पसंद हैं तो कोई चाहता है 'बुआ जी' की सरकार - लखनऊ ताजा समाचार
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, इसको लेकर जनता में भी गहमा गहमी शुरु हो गई है. इसी बीच ईटीवी भारत पहुंच गया राजधानी लखनऊ के अधिवक्ताओं के पास आगामी चुनाव को लेकर उनकी राय जानने के लिए. इस दौरान कई युवा अधिवक्ता तो भाजपा सरकार से खुश नजर आए तो वहीं अन्य अधिवक्ताओं ने मौजूदी सरकार का विरोध किया. हालांकि कई अधिवक्ता तो अखिलेश यादव और मायावती के भी साथ खड़े नजर आए. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...