चुनावी चौपाल में क्या बोली पुरवा की जनता, जानिए सपा मारेगी बाजी या खिलेगा कमल - etv bharat news
उन्नाव की राजनीति में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले पुरवा विधानसभा में बीती एक पंचवर्षीय को छोड़ दें तो चार बार समाजवादी पार्टी के उदय राज यादव यादव ने यहां जीत का परचम फहराया, मगर 2017 के चुनाव में यहां पर बहुजन समाजवादी पार्टी से अनिल सिंह ने समाजवादी पार्टी के विधायक उदय राज यादव को शिकस्त दे दी और जीत का ताज अपने नाम किया. वहीं इस बार अनिल सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर पुरवा की जनता के बीच में चुनाव लड़ने आ रहे हैं. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी से भी उदय राज यादव अपनी प्रत्याशिता को मजबूत कर रहे हैं. वह भी लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम जनता की चौपाल में पुरवा के मतदाताओं ने खुलकर अपने विचार रखे. इन मतदाताओं में कुछ तो मौजूदा विधायक के कार्यकाल से संतुष्ट हैं, मगर कुछ का कहना है कि उन्होंने कुछ काम ही नहीं किया बल्कि यह सारे काम पूर्व विधायक के द्वारा किए गए हैं.