दो शिक्षकों ने शुरु की मुहिम, विधायकों तक पहुंचाएंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश - सेव अर्थ सेव नेचर
लखीमपुर खीरी : बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 2 शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा और जनजागरूकता के लिए एक मुहिम शुरू की है. ये टीचर अपने छात्रों और साथियों के साथ साइकिल से जागरूकता यात्रा निकाल रहे हैं. बेहजम ब्लॉक के बसारा प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक दीपक गुप्ता और धौराहरा इलाके में तैनात शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने 'Save Earth Save Nature' नाम से एक मुहिम शुरू की है. इन शिक्षकों ने 1000 से ज्यादा पेड़ लगाने और एक साइकिल यात्रा निकालकर लखनऊ विधानसभा और सचिवालय में जाकर मंत्री विधायकों और अफसरों से मिलकर ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा करने की मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.