प्रतापगढ़: ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक - ट्रक में आग लगने से चालक की मौत
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक हाईटेंशन तार के चपेट में आने से जलकर राख हो गई. इस घटना में ट्रक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. यह ट्रक गंगा किनारे मौजूद बालू मंडी से बालू गिराकर वापस आ रही थी. फायर बिग्रेड टीम को इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन वह समय से नहीं पहुंची. वहीं पुलिस ने घटनास्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो सके.