तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर बना आग का गोला, बाइक और साइकिल जली, दो युवक झुलसे - जौनपुर में ट्रांसफार्मर फटा
जौनपुर: नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर बाजार में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई. ट्रांसफार्मर के फटने के कारण उससे तेल टपकने लगा. देखते ही देखते तेल की धार जमीन पर गिरने लगी और आग ने भी जमीन पर पहुंचकर विकराल रूप धारण कर लिया. ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक बाइक और साईकिल जलकर राख हो गई. इस दौरान बाइक में आग बुझाने के चक्कर में दो युवक बुरी तरह झुलस गए.