गुरू गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक कुश्ती शुरू, देखें वीडियो - गोरखपुर में कुश्ती
महायोगी गुरू गोरखनाथ मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल ने विराट कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस कुश्ती प्रतियोगिता का समापन सीएम योगी आदित्यनाथ 2 अगस्त मंगलवार को विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरण कर करेंगे. गोरखनाथ मंदिर में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन गोरखपुर के सांसद रवि किशन के हाथों का होना था. लेकिन सांसद रवि किशन किसी कारणवस यहां पर नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति में महापौर सीताराम जायसवाल ने इसका उद्घाटन किया. कुश्ती प्रतियोगिता का समापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 2 अगस्त दिन मंगलवार को होगा. कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश सिंह ने कहा कि नाग पंचमी के अवसर पर यह कुश्ती प्रतियोगिता हो रही है.