सभी किसान भाजपा के साथ, बनाएंगे बीजेपी की सरकार: मंत्री सुरेश पासी - अमेठी में भाजपा की ट्रैक्टर रैली
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा वोटरों को अपने पाले में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. किसानों को अपने पाले में लाने के लिए किसानों के सम्मान में अमेठी में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. ट्रैक्टर रैली में भाजपा किसान मोर्चा सहित विधायक मंत्री और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. ट्रैक्टर रैली में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और यूपी सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि सभी किसान भाजपा के साथ हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में किसान पुनः भाजपा की सरकार बनायेंगे. उन्होंने आगे कहा की भारतीय जनता पार्टी किसानों के सम्मान में सदैव काम करने वाली पार्टी रही है.