प्राचीन परंपरा को जीवित रखने के लिए हर ग्राम सभा को दी जाएगी संगीत किट: जयवीर सिंह - up latest update
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के पर्यटन और सांस्कृतिक कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (Tourism and Cultural Minister) ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि उनका विभाग प्राचीन संस्कृति को जीवित रखने के लिए कई कदम उठा चुका है. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जिले की हर ग्राम पंचायतों में बने सचिवालयों में संगीत की एक किट उपलब्ध कराई जाएगी. इससे ग्रामीण भजन-कीर्तन कर सकेंगे और संगीत का प्रचार-प्रसार भी होगा. ईटीवी भारत की टीम ने फिरोजाबाद के सिरसागंज में मंत्री जयवीर सिंह से उनके आवास पर खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग का यही कार्य है कि पुरानी संस्कृति, मान्यताएं और संस्कार को सहेज कर रखा जाए. जिले में जल्द ही संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. युवाओं को डिग्री करने के बाद नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हें भटकना पड़ता है. लेकिन, संस्कृति विश्वविद्यालय की डिग्री लेने के बाद युवा लोक कलाकार, लोक गायक बन सकेंगे.