अमेठी : नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद, तीन लोग घायल - अमेठी खबर
अमेठी के मुसाफिरखाना के वार्ड नंबर 8 में एक ही परिवार के दो पक्षों में नाली को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई मारपीट में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए . तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा मुसाफिरखाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने अपने परिवार के ही चाचा और उनके लड़कों पर आरोप लगाया कि वह आए दिन मारपीट करते हैं और धमकी दिया करते हैं. सुबह नाली में प्लास्टिक की पाइप डालने को लेकर हुए विवाद में पीड़ित और उसकी पत्नी और भाई को गम्भीर चोट लगी है. इस पूरे मामले पर मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़ित पक्ष को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार दबिश डाली जा रही है.