गोरखपुर: क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान का खतरा, राजनीतिक छवि बिगाड़ने का लगाया आरोप - क्षेत्र पंचायत सदस्य को जान का खतरा
गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को राजनीतिक से दूर रहने और विकास के मामले में बढ़ते कदम को रोकने के लिए अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. गांव के ही दबंगों द्वारा उसके राजनीतिक जीवन को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है. पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पहले स्थानीय और अब जिले के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा छवि बिगाड़ने, धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य दबंगों के डर से सहमा हुआ है. चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक के भैसही रामदत्त गांव में आकाश उपाध्याय का आवास है. आकाश अपने क्षेत्र के पंचायत सदस्य हैं. उनके गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोग उनकी राजनीतिक छवि को कई वर्ष पूर्व से ही खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.