बाइक की डिग्गी से टप्पेबाजों ने पार किए 4.5 लाख रुपये, देखें वीडियो - छिबरामऊ कोतवाली चोरी घटना
कन्नौज: जिले में टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सौरिख थाना से चंद कदमों की दूर स्थित बीआरसी परिसर में खड़ी पूर्व शिक्षक की बाइक की डिग्गी से टप्पेबाजों ने साढ़े चार लाख रुपये पार कर दिए. ये घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो कि आप साफ तौर पर देख सकते हैं, कि कैसे ये शख्स आता है और डिग्गी से रुपये लेकर बाइक से चलता बनता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.