उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

विलुप्त हो रही कजली गीत विधा को यूं किया जा रहा जीवित, देखें एक रिपोर्ट - Padma Shri Award

By

Published : May 5, 2022, 10:36 PM IST

मिर्जापुर : मिर्जापुर की विलुप्त हो रही प्रसिद्ध कजली लोकगीत को सहेजने के लिए पद्मश्री अवार्ड पाने वाली अजीता श्रीवास्तव अब गांव-गांव निकल पड़ी है. यही नहीं, वह इस दौरान बच्चों को कजली विधा की प्रशिक्षण दे रही है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कजली गायन कार्यशाला किया जा रहा है. इसमें बच्चे भी पहुंचकर कजली विधा को सीख रहे हैं. गौरतलब है कि अजीता श्रीवास्तव को अभी हाल ही में कजरी लोकगीत की विधा में पदम श्री अवार्ड मिला है. पद्म श्री अवार्ड पाने के पहले भी और उसके बाद भी उनके द्वारा कजली गीत को सिखाने का कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details