नेताजी का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकला 10 वर्ष का आरब शाहजहांपुर पहुंचा - Netaji Subhash Chandra Bose
शाहजहांपुर: राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर मणिपुर से दिल्ली के लिए साइकिल से यात्रा करने निकला 10 वर्ष का आरब भारद्वाज मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचा. अपनी इस यात्रा के जरिए वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संदेश देकर लोगों में देश प्रेम का अलख जगा रहा है. उसने अपने पिता से मणिपुर से दिल्ली तक साइकिल से यात्रा करने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद आरब ने 14 अप्रैल को मणिपुर से साइकिल यात्रा शुरू की, जो मंगलवार तक लगभग 17 सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद शाहजहांपुर पहुंची.