कासगंज में पलटा पाम ऑयल से भरा टैंकर, बाल्टी-डिब्बा लेकर तेल लूटने पहुंचे लोग - कासगंज की खबरें
कासगंज जिले के मथुरा-बरेली मार्ग पर सोमवार सुबह पाम ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटने से पाम ऑयल बहने लगा. पाम आयल बहता देखकर स्थानीय निवासियों में ऑयल को लूटने की होड़ मच गई. देखते ही देखते आयल भरने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग बाल्टी-कैन लेकर दौड़ पड़े. पब्लिक के द्वारा पाम ऑयल भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, कि हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.