ताज पर मुगल Vs राजपूत, मुगल वंशज का जयपुर की राजकुमारी पर निशाना, कहा- हवा में न चलाएं तीर - Mughal descendant Prince Tusi
आगरा: ताजमहल पर जारी विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है. इस मामले में सबसे पहले अयोध्या के भाजपा नेता ने ताजमहल के बंद 22 कमरों को खुलवाने व उनके सर्वे की मांग की थी. जिसे हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद गुरुवार को खारिज कर दिया. वहीं, जयपुर राजघराने की राजकुमारी व भाजपा सांसद दीया कुमारी ने दावा किया कि ताजमहल उनके पुरखों की जमीन पर बना है. लेकिन उनके इस दावे पर पलटवार करते हुए खुद को मुगल वंश का चिराग बताने वाले प्रिंस तुसी ने राजकुमारी दीया कुमारी पर बड़बोलेपन का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने दस्तावेज दिखाने की भी मांग की है. बता दें कि प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी (Prince Yakub Habeebuddin Tussi) वर्तमान में हैदराबाद में रहते हैं. प्रिंस तुसी ने कहा कि जयपुर राजघराने की राजकुमारी व भाजपा सांसद दीया कुमारी ने ताजमहल को लेकर जो बयान दिया है, उससे पूरे देश में आज वो मजाक बन गई हैं. उनके इस बयान के कारण राजपूत व शाही खानदान बदनाम हुआ है. उन्होंने कहा कि मुगलों में 24 में से 14 रानियां हिंदू थीं. साथ ही उनका ननिहाल भी जयपुर है. इस लिहाज से मैं भी आपका रिश्तेदार हूं. राजपूत जुबान का पक्का होता है. आप राजपूतों को बदनाम मत कीजिए. इस तरह के छिछोरे बयान मत दीजिए, क्योंकि पीएम मोदी खुद कह चुके हैं कि उनकी पार्टी में कुछ बड़बोले नेता हैं. खैर, पीएम सही कहते हैं. इस तरह की घटिया पब्लिसिटी करने वाले लोगों को तवज्जो नहीं देना चाहिए.
Last Updated : May 13, 2022, 11:45 AM IST