एडीओ पंचायत कार्यालय में बैठकर सफाई कर्माचारी पी रहा था शराब, VIDEO वायरल - सफाईकर्मियों लाल बिहारी
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के एडीओ पंचायत कार्यालय में कार्यालय सहायक के तौर पर 6 सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है, जो विभागीय कार्यों में कार्यालय की मदद करते हैं. इसी में से एक सफाईकर्मी कार्यालय में बैठकर शराब पी रहा था. इसका वीडियो बनाकर साथी सफाईकर्मियों ने गुरुवार को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर डीपीआरओ ने दो सफाईकर्मियों को चिह्नित करते हुए निलंबित कर दिया. इस बाबत डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि कार्यालय में शराब पीने का वीडियो सामने आया है. प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दो सफाईकर्मियों लाल बिहारी व विजय साहू को कार्यालय में बैठकर शराब पीने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.