बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, ट्रेन रोकने का प्रयास - प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन
संगमनगरी में बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने बुधवार सुबह हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर रैली निकाली और सरकार विरोधी नारे लगाए. इतना ही नहीं छात्रों ने प्रयाग स्टेशन की पटरियों पर ट्रेन रोकने का भी प्रयास किया. हजारों की संख्या में इन छात्रों का हुजूम तेलियरगंज से छोटा बघाड़ा होते हुए बालसन चौराहे पहुंचा. प्रदर्शन को देखते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली गई और इन छात्रों को रोकने का प्रयास भी किया गया.