सज-संवर रही हैं 'क्योटो' की गलियां, देखिए वीडियो - सज रही हैं बनारस की गलियां
'तू बन जा गली बनारस की मैं शाम तलक भटकूं तुझमें' बनारस की गलियों की खूबसूरती देखकर इन दिनों यह गाना बरबस ही लोग गुनगुनाने लग रहे हैं. विश्वनाथ धाम, बनारस के घाटों और क्योटो की तर्ज पर बनारस की गलियां सज रही हैं. गलियों की दीवारों पर भिन्न-भिन्न चित्र उकेरे जा रहे हैं. सुनिए काशी की बदलती तस्वीर पर लोगों का क्या कहना है.