मामूली विवाद पर 2 पक्षों में पथराव, दुकानों में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल - मोहल्ला सराय बदायूं
बदायूं जिले के कोतवाली बिसौली नगर के मोहल्ला सराय में शनिवार देर रात बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने दुकानों में घूसकर तोड़-फोड़ और पथराव शुरू कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले को लेकर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि बिसौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय में कल रात दो दुकानदारों के बीच मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें एक दुकानदार शिया समुदाय से है. वहीं, दूसरा दुकानदार सुन्नी समुदाय से है. विवाद में एक पक्ष के 5 लोगों को चोटें आईं. मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Jul 12, 2022, 7:40 AM IST