मेरठ में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, देखें VIDEO - रसूलपुर औरंगाबाद में मारपीट
मेरठः जिले में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबाद का है. यहां प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष के बीच मामूली बात को लेकर जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और गोलियां भी चली. आरोप है मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद दो घायलों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. फिलहाल एसपी कार्यालय से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए हिदायत दी गई है.