नवरात्र के तीसरें दिन एसपी ने शहर वासियों को बांटे 30 लाख के मोबाइल, जानें क्यों - कानपुर देहात में मोबाइल फोन बरामद अभियान
कानपुर देहात जनपद के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों पर महिलाओं समेत अन्य ग्रामीण लोगों के मोबाइल फोन चोरी और गुम हो गए थे, जिसको बुधवार को सर्विलांस और एसओजी टीम (Surveillance and SOG Team) ने मिलकर बरामद कर लिए है. साथ ही जिनके मोबाइल चोरी हुए थे, उन्हें वापस भी कर दिए है. पुलिस अधीक्षक सुनिति ने कहा कि 202 मोबाइल फोन बरामद किए है, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है.