...जब सपा विधायक दुर्गा यादव ने अपनी ही पार्टी को उखाड़ फेंकने का ले लिया संकल्प - सपा विधायक की फिसली जुबान
यूपी के आजमगढ़ में प्रदेश के पूर्व मंत्री और सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव की मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जुबान फिसल गई. उन्होंने अपनी ही समाजवादी पार्टी को ही उखाड़ फेंकने की बात कह डाली. हालांकि गलती का एहसास होते ही उनके समर्थकों पूर्व मंत्री के वक्तव्य को सही कराते हुए भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात कही लेकिन, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खूब चर्चा में है.