उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

एसपी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहाः सीएम योगी को हराएगा एसपी प्रत्याशी - UP Election 2022 Prediction

By

Published : Jan 24, 2022, 7:45 PM IST

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश सचिव अवधेश यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर सदर सीट का चुनाव परिणाम इस बार बेहद ही चौकाने वाला होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस सीट का परिणाम अपने और पराए का पहचान कराएगा. उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या पैदा करने वाले कमरतोड़ महंगाई बढ़ाने वाले और बीजेपी कार्यकर्ताओं का ही उत्पीड़न करने वाले योगी आदित्यनाथ को इस चुनाव में सफलता नहीं मिलने वाली है. समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरकर उन्हें बुरी तरह परास्त करेगी. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा सीट पर एसपी का प्रत्याशी इस बार ऐसा होगा, जिसका खुद का 60 से 65 हजार का वोट बैंक होगा. वो समाजवादी पार्टी के परंपरागत वोट बैंक जिसकी संख्या 65 हजार से 70 हजार है, उसे हासिल करके चुनाव में न सिर्फ जीत हासिल करेगा बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ का गुरुर भी तोड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details