राखी पर बसों में मुफ्त यात्रा के तोहफे पर बहनों ने दी सीएम योगी को बधाई - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा
लखनऊ : रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बहनों को रोडवेज बसों में 48 घंटे तक मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है. रात 12 बजे से फ्री यात्रा की यह सुविधा बसों में उपलब्ध हो गई, जिसके बाद रात से ही बहनों के बसों से यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया. गुरुवार सुबह से लेकर दोपहर बाद तक बसों के अंदर महिलाओं की अच्छी खासी तादाद फ्री यात्रा के इस तोहफे का लाभ लेते हुए नजर आ रही है. भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस शानदार तोहफे के लिए धन्यवाद भी देती हैं. 'ईटीवी भारत' ने रोडवेज बसों से मुफ्त सफर करने वाली महिलाओं से बात की. इस दौरान सभी ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम की सराहना की. महिलाओं का यह भी कहना है कि सरकार के इस तोहफे के कारण ही भाइयों के घर राखी बांधने जा रही हैं. अगर किराया लगता तो हो सकता कि बहनें भाई के घर न जाकर भाई खुद राखी बंधवाने घर आते. पेश है रक्षाबंधन पर्व पर फ्री बस यात्रा कर रहीं महिलाओं के साथ बातचीत.