पूर्व वकील कमिश्नर अजय मिश्रा का छलका दर्द, बोले-बहुत दुखी हूं, पता नहीं दोस्त ने ऐसा क्यों किया - ज्ञानवापी विवाद
वाराणसी: पूर्व वकील कमिश्नर अजय मिश्रा से ईटीवी भारत ने बातचीत में अपना दर्द साझा किया. उन्होंने कहा कि विशाल सिंह से उनकी क्या दुश्मनी है यह पता नहीं. लेकिन, वह बहुत दुखी हैं कि उन्होंने उनके साथ ऐसा क्यों किया. अजय मिश्रा ने कहा कि अब ऐसा कभी नहीं हो सकता कि विशाल सिंह के साथ वह खड़े हो पाए. वहीं, उनसे यह जानने का प्रयास किया गया कि उन्होंने ज्ञानवापी कमीशन की दो दिन की कार्यवाही ने क्या चीजें देखीं. इस पर उन्होंने कहा कि पश्चिमी दीवार का अगर अवलोकन करेंगे तो वहां पड़े अवशेष पर बनी कलाकृतियां और दीवार पर बनी कलाकृतियों मिलान में मिल जाएंगी. उनसे जब पूछा गया कि श्रृंगार गौरी के मामले में कहा जाता है कि श्रृंगार गौरी बाहर की दीवार पर हैं तो फिर बाहर की दीवार और अंदर की दीवार में क्या अंतर है. इस पर उन्होंने कहा कि इसकी वीडियोग्राफी हुई है. उन्होंने कहा कि इस पर वादी और उनके अधिवक्ता के यह स्पष्ट किया तो उन लोगों ने कहा कि यह श्रृंगार गौरी की चौखट है. यह उसी का अवशेष है. वादी पक्ष का कहना है कि हिंदुओं को अंदर नहीं जाने दिया जाता है, इसलिए उनका प्रतीक मानकर यहीं पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी रिपोर्ट अंदर की नहीं है, इसलिए वह अंदर की जानकारी नहीं दे सकते. उन्होंने केवल बाहर की रिपोर्ट दी है. अंदर की रिपोर्ट के बारे में वकील कमिश्नर विशाल सिंह ही जानकारी देंगे.
Last Updated : May 19, 2022, 3:34 PM IST