अतिक्रमण हटाओ अभियान के डर से दुकानदार खुद तोड़ रहे अवैध निर्माण, देखें वीडियो - road side track
प्रयागराज: संगम नगरी के जिस अटाला इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर पथराव के साथ तोड़फोड़ हुई थी. आज उसी अटाला इलाके में सड़क किनारे बनी दुकानों के दुकानदार अपनी दुकानों के आगे बने हुए हिस्से को तोड़ने में जुट गए हैं. जी हां दुकानदार सड़क किनारे पटरी पर कब्जा करके बनाए गए टीन शेड्स और दूसरे निर्माण को खुद और मजदूरों की मदद से तुड़वा रहे हैं. बता दें कि, अटाला इलाके के इस बाजार की सभी दुकानों से अतिक्रमण हटाने का अफसरों ने घटना वाले दिन ही एलान कर दिया था. उसी के बाद से दुकानदारों में खौफ है.