कार चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार की गई जान, देखें हादसे का VIDEO - Youth died in Lucknow
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के सुजानपुर में कार चालक की लापरवाही के चलते युवक की गई जान चली गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार को पप्पू नाम के व्यक्ति अपने घर की ओर स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान रोड के किनारे खड़े कार सवार चालक ने बिना पीछे देखे दरवाजा खोल दिया. दरवाजे से टकराकर पप्पू जमीन पर गिर पड़े. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें वहां से ट्रामा रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को पप्पू की मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि मृतक पप्पू की ट्रामा सेंटर में इलाज होने के दौरान आज मौत हो गई. इस मामले में अभी तक कोई शिकायत पत्र नहीं आया है.