बरेलीः बेजुबानों के मसीहा बने नदीम, कोरोना के कहर के बीच जानवरों को दे रहे खाना - food for animals
बरेलीः देशभर के कई राज्यों में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से जानवरों को काफी परेशानी हो रही है. इंसान तो किसी तरह बसर कर रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा दुविधा बेजुबानों के लिए है. ऐसी घड़ी में बेजुबानों के मसीहा बने हैं समाजसेवी नदीम. जिले की सामाजिक संस्था समाज सेवा मंच ने जानवरों की परेशानियों को समझते हुए गायों के साथ बंदरों के भी खाने की व्यवस्था की.