सीएम और डिप्टी सीएम पर भी मुकदमे दर्ज, भाजपाइयों को सवाल उठाने का हक नहीं: अनुराग भदौरिया - सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं और पहले चरण के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिये हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने ETV BHARAT से चुनावी तैयारियों को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार, विकास, बेहतर कानून व्यवस्था, पुरानी पेंशन बहाली, 300 यूनिट फ्री बिजली देने को लेकर प्रतिबद्ध है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का जनता मन बना चुकी है. वीडियों में देखें और क्या कहा...