संतो की तिरंगा यात्रा में राष्ट्रध्वज का अपमान, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में रखकर लाया गया - अयोध्या में तिरंगा यात्रा
देश भर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में धर्म नगरी अयोध्या में शनिवार सुबह संतो ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था, लेकिन तिरंगा यात्रा से जुड़ी एक वीडियो वायरल होने के बाद इस तिरंगा यात्रा को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. इस वीडियो में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में तिरंगा रखकर उसे लोगों के बीच बांटते हुए दिखाया गया है. इस तिरंगा यात्रा में न सिर्फ अयोध्या के वरिष्ठ संत शामिल थे, बल्कि स्वयं नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. सब की मौजूदगी के बीच कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ऊपर तिरंगे झंडे रखे हुए थे और कुछ लोग उसी गाड़ी से उठा उठा कर यात्रा में शामिल लोगों को तिरंगा झंडा बांट रहे थे. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Aug 13, 2022, 10:38 PM IST