मामूली विवाद को लेकर सफाई कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल - वाराह मंदिर में सफाई कर्मी की पिटाई
कासगंज: जनपद में भगवान वराह के मंदिर परिसर में कुत्ता भगाने को लेकर हुए विवाद के चलते कुछ लोगों ने सफाई कर्मचारी को लात, घूंसों से जमकर पीटा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से एक महिला सहित दो युवक इस व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे है. इससे सफाई कर्मचारी को काफी चोटें भी आईं हैं. वहीं, एसएसआई प्रेमपाल सिंह ने बताया घटना की जानकारी पर तत्काल इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और सुनीता को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है. वहीं, घटना में शामिल सुनीता के दो पुत्र गोपाल और गोविंद मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.