गणेश चतुर्थी पर पहली बार गणपति स्थापना कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार(festival of Ganesh Chaturthi) बेहद खास माना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के दिन को भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल 31 अगस्त 2022 से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो रही है, जो पूरे 10 दिनों तक यानी 9 सितंबर तक मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना(Statue of Lord Ganesha) कर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है साथ ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ गणपति की मूर्ति को घर या पंडाल में स्थापित करते हैं. लेकिन, गणपति स्थापना के कई नियम(Rules for establishing Ganpati) होते हैं जिनका पालन करना जरूरी होता है. आप पहली बार गणपति स्थापना कर रहे हैं या गणपति जी की मूर्ति को घर ला रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य ब्रजेंद्र मिश्र.