नूपुर शर्मा प्रकरण पर बोलीं सपा नेत्री रुबीना खानम- आराध्य का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति नहीं - अलीगढ़ की ताजा खबर
अलीगढ़: समाजवादी पार्टी की पूर्व महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम (rubina khanum samajwadi party) ने इस बार नूपुर शर्मा प्रकरण को लेकर अरब देशों को नसीहत दी है. रुबीना खानम ने कहा है कि भारतीय मुसलमान को अपने देश हिंदुस्तान का साथ देना चाहिए. साथ ही, उन्होंने इस प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी के रुख का भी समर्थन किया. रुबीना खानम ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जिस तरह पैगंबर मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी की है, उससे बहुत आहत हूं और इसकी निंदा करती हूं. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के आराध्य का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति नहीं है और इसके लिए भाजपा ने जिस तरह से प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाला है वह सही है. देखिए रुबीना खानम का ये वीडियो...