उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: 'ईटीवी भारत' से बोले आरटीओ- आपने दिखाया आईना, अब होगी ई- रिक्शा पर कड़ी कार्रवाई

By

Published : May 12, 2022, 8:40 AM IST

लखनऊ: नवाबों के शहर लखनऊ की ई-रिक्शा ने सूरत बिगाड़ रखी है. 'ईटीवी भारत' ने ई-रिक्शा के यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर खबरें प्रकाशित कीं, जिसके बाद परिवहन विभाग ने इसे संज्ञान में लिया और अब शहर में संचालित हो रहे ई-रिक्शा पर बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज ने 'ईटीवी भारत' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ई-रिक्शा को लेकर यातायात विभाग के साथ बैठक हुई है. पूरा प्लान बनकर तैयार है. ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा और प्रतिबंधित रूटों पर ई-रिक्शा संचालित होते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. ई रिक्शा के लिए रूट तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही, कार्रवाई के बाद इन्हें खड़ा करने के लिए यार्ड की भी मांग की गई है. जैसे ही स्थान चिन्हित कर लिया जाएगा, वैसे ही शहर से ई-रिक्शा हटाकर जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी. ई-रिक्शा से संबंधित तमाम सवालों के जवाब 'ईटीवी भारत' से बातचीत करने के दौरान आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप पंकज ने दिए. पेश हैं आरटीओ से एक्सक्लूसिव बातचीत...

ABOUT THE AUTHOR

...view details