आरएसएस के लोगों ने पार्क में छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखिए वीडयो - किदवई नगर कानपुर
कानपुर : महानगर के किदवई नगर में आरएसएस के लोगों की दबंगई सामने आई है. किदवई नगर में बने पार्क में आरएसएस के लोगों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों की दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पिटाई के दौरान कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित अनुराग पाल ने बताया कि हम पार्क में कोचिंग से पहले मैच खेलने पहुंचे थे कि तभी लोगों ने लाठी-डंडों से वार कर दिया. मोहल्ले के 10 से 12 दबंग लोग लाठी और डंडों से मारने लगे. वहीं, 3 छात्रों के सर फट गए. पीड़ित छात्रों के बताने के अनुसार बच्चो को मारने वालों में उमंग, उत्सव-समीर गुप्ता-अभय गुप्ता और क्षेत्रीय सभासद के साथ 7 से 8 लोग अज्ञात थे. वही पीड़ित बच्चों के द्वारा वीडियो बनाए जाने पर आरएसएस के दबंग उमंग और उत्सव ने कहा की वीडियो बना रहे हो बना लो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नौबस्ता पुलिस नहीं कर पाई है क्योंकि मामला आरएसएस से जुड़ा हुआ है.