उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आरएसएस मेरठ प्रांत के शिक्षार्थियों का पथ संचलन देखने उमड़ी भीड़, पुष्पवर्षा कर स्वागत - स्वयं सेवक संघ

By

Published : Jun 13, 2022, 9:02 AM IST

मुज़फ्फरनगर: हिंदू साम्राज्य दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को स्वयं सेवक संघ के प्रथम संघ शिक्षा वर्ग मेरठ प्रांत के शिक्षार्थियों ने पथ संचलन किया. पथ संचलन की शुरुआत लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज जानसठ रोड से हुई और महावीर चौक होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंची. इस दौरान लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की. बता दें कि आरएसएस मेरठ प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में 29 मई से चल रहा है. इसके तहत रविवार को हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया और उसके बाद पथ संचलन किया गया. संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले ने कहा हिंदू विभिन्न आक्रमणों के कारण निराश हो गया था. उस समय छत्रपति शिवाजी ने न केवल मराठों के बीच बल्कि संपूर्ण देश के हिंदू समाज में विश्वास पैदा किया. कार्यक्रम में वर्ग कार्यवाह सुरेंद्र पाल सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details