अलीगढ़ में शराब की चार दुकानों से 6 लाख रुपये की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद - शराब की दुकान में लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में शाम ढलते ही बदमाशों के हौसले बुलंद हो जाते हैं. साधु आश्रम के पास स्थित देसी, अंग्रेजी शराब और बियर की शॉप पर बदमाश फायरिंग करते हुए घुस गए. वहीं, सेल्समैन की कनपटी पर तमंचा रख दिया और तीनों दुकानों के गल्ले से करीब 5 लाख रुपये लूट ले गए. वहीं, कुछ दूरी पर ही बूढ़ासी इलाके में भी देसी शराब के ठेके पर बदमाश पहुंच गए. वहां पर फायरिंग करते हुए करीब एक लाख रुपए का कैश लूट ले गए. यहां भी सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लगा दिया और आसानी से कैश लूटकर फरार हो गए. हवाई फायरिंग की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. शराब की दुकानों में लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.