बेटियों का कमाल: नदी में डूब रहे युवकों को यूं छीन लायी मौत के मुंह से...देखें VIDEO - youth drowned in yamuna river
आगरा: म्हारी छोरियां छोरों से कम है के, ये डायलॉग आपने दंगल मूवी में जरूर सुना होगा. लेकिन इस बात को सच करने वाली एक वीडियो ताजनगरी से सामने आई है. यहां दोस्तों के साथ शुक्रवार दोपहर बुढ़ाना से नहाने आए दो लड़के यमुना के गहरे पानी मे डूब गए, जिन्हें डूबता देखकर ताजगंज स्थित महल गांव की दो लड़कियों ने यमुना में छलांग लगा दी और साहस का परिचय देते हुए दोनों लड़को को यमुना से बाहर निकाला. इसके बाद बेहोश लड़कों को मुंह से सांस देकर उनका जीवन बचाई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.