बाढ़ की संभावना को देखते हुए रेस्क्यू टीम ने किया मार्क ड्रिल, देखें वीडियो - तहसीलदार प्रकाश सिंह
सहारनपुर जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गुरुवार को कलसिया नहर पर मार्क ड्रिल का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान नहर में डूबते हुए दो युवकों और गायों को बचाया गया. अपर जिलाधिकारी राजस्व रजनीश कुमार ने बताया कि हथनी कुंड बैराज पर जल स्तर बढ़ने से छोड़े गए पानी के कारण क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसकी सूचना तत्काल प्रभाव से तहसीलदार बेहट प्रकाश सिंह को दी गई. जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए कलसिया नहर के किनारे बनी बाढ़ राहत चौकी पर बाढ़ राहत कार्य में लगे सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को एकत्र कर नहर में रेस्क्यू अभियान चलाकर नहर में डूबे दोनों युवकों और गायों को बचा लिया.